October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शौर्य दिवस के रूप में मना गोंड राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस

भागलपुर/ देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)l अखिल भारतीय गोंड महासभा भाटपार रानी द्वारा बीर बलिदानी गोंड राजा का बलिदान दिवस, शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर वीर बलिदानी राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह का बलिदान शिवायन भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता राम आशीष गोंड एवं संचालन आयोजक जिला उपाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह एवं अभिनव सिंह चंदन एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह के मुख्य अतिथि विजय कुमार सिंह जिलाध्यक्ष उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय कार्यशाला, सेवानिवृत्त शिक्षक विजय गोंड, अभिनव सिंह, सुरेंद्र बौद्ध संस्थापक भीम आर्मी आदि अतिथियों ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
अतिथियों ने कहा कि 1857 की क्रांति में अंग्रेजों ने गोंड राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह को तोपों में बांध कर उड़ा दिया था। देश के आजादी की लड़ाई में संघर्ष के दौरान हंसते-हंसते देश के लिए बलिदान हो गए। पूर्वजों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम संकल्प लेते हैं कि देश की अखण्डता, अच्छुणता को बनाए रखेंगे। वक्ताओं ने कहा कि देश के विकास और अपनी प्रगति व उत्थान के लिए बच्चों को शिक्षित बनाएंगे। देश बदल रहा है, हम भी बदलें।
समारोह में महेश कुमार गोंड, छोटू मिंटू, रमेश, सरस्वती देवी, सुशीला देवी, रेखा देवी, पमी देवी, चंद्रशेखर, कौशल किशोर, सहित सैकड़ो की संख्या में गोंड महासभा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।