Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशश्रेष्ठ कम्युनिटी किचन की हकदार है ब्लाक कैसरगंज की रसोई -दिनेश प्रताप...

श्रेष्ठ कम्युनिटी किचन की हकदार है ब्लाक कैसरगंज की रसोई -दिनेश प्रताप सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान दिनेश प्रताप सिंह ने एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी के साथ विकास खण्ड मुख्यालय कैसरगंज व ग्राम तप्पे सिपाह स्थित ओवर हेड टैंक परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों केे लिए तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता, रसोई की साफ-सफाई तथा रसोई में उपलब्ध खाद्य सामग्री तथा मैन पावर तथा फूड पैकेजिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा एमएलसी, डीएम, एसपी, सीडीओ व अन्य के साथ बैठकर भोजन करते हुए गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।
ब्लाक मुख्यालय कैसरगंज पर संचालित सामुदायिक रसोई के निरीक्षण के दौरान यहॉ की ओवर आल व्यवस्थाओं विशेषकर स्वच्छता तथा साफ-सफाई के लिए किये गये विशेष प्रबन्धों से मा. मंत्री अत्यधिक प्रभावित होते हुए डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र व अधीनस्थ अधिकारियों के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की। सिंह ने कहा कि संभवतः बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की श्रेष्ठ रसोई के पुरस्कार की हकदार यह रसोई। मंत्री सिंह ने ग्राम तप्पेसिपाह के ओवर हेड टैंक परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण कर यहॉ की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया तथा रसोईये का हाथ बटाते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए श्रमदान भी किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, तहसीलदार अमरनाथ वर्मा, क्षेत्र पंचायत प्रमुख कैसरगंज संदीप कुमार सिंह विसेन व जरवल के विपेन्द्र प्रताप सिंह, बीडीओ कैसरगंज अजीत प्रताप सिंह व जरवल के सत्य प्रकाश पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments