
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) मिहीपुरवा प्राकृतिक आपदा जिले में कहर बरपाया हुआ है। शासन प्रशासन हर संभव मदद मे लगा हुआ है। इसी बिच पूर्व सैनिक विनय कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस मे कार्यरत होते हुए अपने साथियों के साथ बाढ़ पीड़ितों की सहायता मे मिहीपुरवा अंर्तगत पड़रिया,पुरैना रघुनाथपुर, नवापुरवा में खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे। पानी का बहाव तेज होने से जब गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई तो सामग्री सर पर उठा तेज धारा को पार कर पीड़ितों तक समाग्री पहुंचाई। लोगों से मिलकर उनके दर्द को जान भावुक होते हुए जवानों ने सभी जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया की सामाजिक सेवा का अवसर बार बार नहीं आता आग और बाढ़ में बहुत बड़ी हानि होती है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। जो भी सरकारी अर्धसरकारी स्वेच्छा से सेवा प्रदान कर पा रहे हैं करें। पूर्व सैनिक ने लोगों को विश्वास दिलाया कि आपदा की घड़ी में हर संभव मदद के लिए तैयार हैं बशर्ते कोई जान मॉल का नुकसान न हो। समय मिलते ही फिर आपके बिच में उपस्थित हूंगा। हरेंद्र प्रसाद,अंकित तिवारी और सचिन ने पूरे मनोयोग से साथ निभाया।
More Stories
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी