
कोपागंज/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने नाबालिग किशोरी के साथ तीन लड़को द्वारा बलात्कार करने का नामजद मुकदमा थाने में दर्ज कराया था।पुलिस मुकदमा दर्ज कर तीनो युवकों की तलाश कर रही थी।शनिवार की सुबह तीनो युवक भदसा मनोपुर तिराहे पर खड़े थे, पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ कर थाने लाये और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय भेज दिया। एक मोहल्ला निवासी महिला अपनी नाबालिग किशोरी के साथ छत पर 3 सितंबर को सोई थी।देर रात चक भदसा मनोपुर निवासी तीन युवक अब्दुल नादिर, एजाजुल्हक,रफीक छत पर चढ़कर किशोरी के मूहँ में कपड़ा ठूसकर उठा ले गए और उसके साथ बलात्कार किया।किशोरी की माँ आवाज सुनकर उठी और नीचे दरवाजा खोलकर देखा कि तीन युवक किशोरी के साथ छेड़खानी कर रहे हैं।तभी युवक महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे।किशोरी की माँ ने 10 नवम्बर को थाने पहुंच तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न