
बुलंदशहर Rkpnews उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित नॉर्मल स्कूल के निकट से कार सवार बदमाशों ने हार्डवेयर व्यापारी का अपहरण कर लिया, शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए हार्डवेयर व्यापारी का अपहरण हो गया कि सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया है। खुर्जा की गोयंका कॉलोनी निवासी राजकुमार का कबाड़ी बाजार चौराहे के पास माथुरादास हार्डवेयर का कारोबार है। 68 वर्षीय राजकुमार शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए स्कूटी से निकले थे। इसी दौरान कॉलेज रोड पर कार सवार बदमाशों ने उनको जबरन उठा लिया। पूरा घटनाक्रम वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा।लोग भयभीत हो कार सवार बदमाशों से दूर ही रहे।

व्यापारी के शोर मचाने पर लोगों को अपहरण की जानकारी हुई। लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। सीओ खुर्जा दिलीप सिंह और कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस टीमें तलाश में लगी हैं। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस आस-पास खंगाल रही है कि किसी सीसीटीवी फुटेज के जरिए जानकारी मिल सके। इसके अलावा घटना के समय मौके पर मौजूद रहे लोगों के साथ पुलिस व्यापारी के घर वालों से भी बात कर रही है। इस मामले में जो भी बात सामने आएगी सभी को अवगत कराया जाएगा मामले का जल्द ही पर्दाफास कर दिया जाएगा।
More Stories
बिहार चुनाव 2025 से पहले पवन सिंह की आरके सिंह से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बताया असरहीन, नवादा में पोस्टरबाजी से बढ़ा बवाल
वन चाइना पॉलिसी पर चीन का दावा, भारत ने नहीं दी आधिकारिक पुष्टि