
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोन्हिया छपरा गांव में गुरुवार की सुबह सड़क किनारे गड्ढे में एक वृद्ध का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया। गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क किनारे गड्ढे में राहगीरों की नजर वृद्ध के शव पर पड़ी। फिर क्या था, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की। प्रत्यक्षदार्शियों की माने तो शव जहांपड़ा था, वहां की जमीन पर काफी मात्रा में खून फैला हुआ था। क्षेत्राधिकारी बैरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना प्रतीत हो रहा है। मृतक की शिनाख्त नहीं सकीं है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
More Stories
वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जनपद में 33 लाख से अधिक लगाए जाएंगे पौधें
आंगनबाड़ी केंद्रों पर 11 व 12 जुलाई को किया जाएगा पोषण सामग्री का वितरण
विटामिन ‘ए’ सम्पूरण अभियान का शुभारंभ, बच्चों को अंधेपन से बचाने की मुहिम तेज