
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । रमन लाल उप कमान्डेंट प्रचालन के निर्देशन में भारत नेपाल सीमा के रूपैडिहा चेक पोस्ट पर नियमित चैकिंग और फ्रिस्किंग ड्यूटी के दौरान दो व्यक्ति नेपाल से भारत आ रहे थे दोनों व्यक्तियों पर संदेह होने पर चेकिंग की गई तथा गहन पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने बताया की हमारे पास अफीम है और इसे हमें किसी दुकान पर देना है जिससे हमें कुछ पैसे मिलने हैं इससे हम अपना जीवन-यापन करते हैं।
पकड़े गये व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने अपना नाम-बरिलाल घर्ती, उम्र 50 वर्ष, पिता-स्व.शेर बहादुर घर्ती एवं दुसरी महिला नर माया घर्ती उम्र 39 वर्ष पत्नी -बरिलाल घर्ती पता वार्ड नं पांच पवांग सिस्ने गाँव पालिका जिला रूकुम राष्ट्र नेपाल बताया। पकड़े गये व्यक्ति की जमा व तलाशी राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति व निरीक्षक सामान्य सत्येन्द्र कुमार सिंह समवाय प्रभारी रुपैडिहा व अन्य एस एस बी कार्मिक तथा पुलिस के समक्ष ली गयी तो उनके पास से 2.160 कि.ग्रा.अफीम बरामद किया गया।बरामद अफीम व दोनों अभियुक्त को सर्वोच्च न्यायालय व मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया।
More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे ब्यूनस आयर्स, द्विपक्षीय सहयोग को मिलेगा नया आयाम
बिहार के नामी व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की ऐतिहासिक विदेश यात्रा: भारत-विश्व संबंधों में नया अध्याय