Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedरामलीला के पांचवे दिन राम वन गमन का मंचन

रामलीला के पांचवे दिन राम वन गमन का मंचन

महुआ बाजार ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर ग्राम सभा हासिनपारा में रामलीला का मंचन किया जा रहा है, रामलीला मंचन के पांचवें दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम भ्राता लक्ष्मण भार्या माता सीता के साथ वन गमन की यात्रा पर निकल पड़े सुरसर पार करने के लिए राम केवट संवाद का दृश्य देखकर के भाव विभोर हो उठा उपस्थिति जनमानस।सुरसर पार करते ही जय श्री राम के जय घोष के साथ पूरा वातावरण जय श्री राम के जय घोष से गुंजायमान हो उठा, सूर्पनखा द्वारा पंचवटी में राम लक्ष्मण से विवाह हेतू प्रस्ताव न स्वीकार करने पर अपनें वास्तविक रूप में आना, लक्ष्मण द्वारा नाक कान काटना, फिर युद्ध का प्रारम्भ होते ही लीला समाप्त हुआ। बाहर से आए कलाकारों के द्वारा रामलीला मंचन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कैसियो वादक के मनमोहक गीतों को सुनकर सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए ।रामलीला मंचन के आयोजक राकेश कुमार मिश्रा पूर्व प्रधान हाशिनपरा अरुण मिश्रा आनंद त्रिपाठी दद्दन, संजय सोनी, अशोक कुमार गुप्ता ऑपरेटर मिश्रा साहित तमाम सहयोगियों का विशेष योगदान रहता है रामलीला मंचन को देखने के लिए पूरे क्षेत्र के लोग माताएं बहने बूढ़े बच्चे सब समय से पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लेते हैं। रामलीला मंचन देखने के लिए क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राम लीला मंचन के दृश्य को देखकर के भाव विभोर श्रद्धालु इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लेना चाहते थे।आज ऐसा प्रतीत होता था कि जैसे त्रेता के युग का प्रारंभ हुआ हो और हम सब अयोध्या में अपने आंखों से भगवान राम का वन गमन देख रहे हो ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments