नौतनवा कस्टम विभाग ने 1400 बोरी चाइनीज लहसुन को कराया नष्ट
बार्डर पर तस्करी रोकने के लिए किया जा रहा हर संभव प्रयास–केएन सिंह कस्टम अधीक्षक
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।बार्डर एरिया में अवैध तस्करी का खेल जारी है। तीन अलग अलग स्थानों से अवैध तस्करी का सामान बरामद हुआ है। इसी क्रम में निचलौल कस्टम विभाग की टीम ने देवी देवताओं की मूर्ति, पोल्ट्री फीड्स व 22वी वाहिनी एसएसबी झुलनीपुर बीओपी टीम ने चाइनीज लहसुन व मक्का, वही श्यामदेरवा पुलिस ने एक पिकअप पर लदी मक्का बरामद किया है। उपरोक्त बरामदगी से पुष्टि हो रही है कि जिम्मेदारों और तस्करों की मिलीभगत से सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर बेखौफ तस्करी हो रही है।
निचलौल कस्टम विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने ठूठीबारी क्षेत्र के राजाबारी गांव के समीप से पीतल की कढ़ाई एक बोरी, ताम्बे का गिलास दो बोरी, देवी देवताओं की पीतल की मूर्ति 3 बोरी, पीवीसी पाइप एक बण्डल, 40 बोरी पोल्ट्री फीड्स (प्रति बोरी 25 किग्रा), इंडक्शन मोटर को पकड़ा है। 22वी वाहिनी एसएसबी झुलनीपुर बीओपी टीम ने बार्डर के पिलर संख्या 501/06 के पास से थर्ड कंट्री के चाइनीज लहसुन 79 बोरी, 06 बोरी मक्का और एक मोटरसाइकिल यूपी 56 के 1236 को लावारिस हालत में बरामद किया। वही जिले के श्यामदेउरवा पुलिस ने परतावल के निकट स्थित चौपरियां के पास से पिकअप पंजीयन संख्या यूपी 56 एटी 7550 पर लदी 130 बोरी मक्का के साथ एक व्यक्ति करन पुत्र महँगी निवासी निचलौल को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों की माने तो सीमावर्ती इलाके के सक्रिय तस्करों और सुरक्षा एजेंसियों के मिलीभगत के बिना तस्करी को अंजाम देना आसान नहीं होता। इन दिनों पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रास्ते चाइनीज लहसुन, मक्का, सेव की बड़ी खेप अवैध तस्करी के जरिए भारतीय सीमा क्षेत्र में लाई जा रही है, और देश के महानगरों तक भेजा जा रहा है।
नेपाल में चाइनीज लहसुन 170 से 190 नेपाली मुद्रा में प्रति किलो की भाव से आसानी से उपलब्ध है। वहीं भारतीय सीमा में 170 से 190 रूपया भारतीय मुद्रा में प्रति किलो की दर से लहसुन की बिक्री है। देश के बड़े शहरों में पहुंचने के बाद चाइनीज लहसुन 225-230 रुपया किलो में बिक जा रहा है। चाइनीज व भारतीय लहसुन के पहचान पर जांच एजेंसियों का कहना है कि चाइनीज लहसुन की कलियां बड़ी होती हैं। उसके अपेक्षाकृत देशी लहसुन की कलियां छोटी होती हैं।
नेपाल से इन दिनों चाइनीज लहसुन की तस्करी जोरों पर है। पिछले कुछ दिनों से चाइनीज लहसुन की बरामदगी भी हो रही है। इसी कड़ी मे नौतनवा के कस्टम विभाग की टीम ने चाइनीज लहसुन को लैब से विधिवत जांच कराने के बाद लहसुन नष्ट कराया। कस्टम विभाग के डीसी वैभव सिंह ने बताया कि थर्ड कंट्री के 1400 सौ बोरी चाइनीज लहसुन को गैस गोदाम के पास नष्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह लहसुन खाने योग्य नहीं है। यह शरीर के लिए हानिकारक है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष