Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदुनियादारी नहीं आती

दुनियादारी नहीं आती

अनुभव यही है कि जो व्यक्ति दूसरों
को सहारा देता है, उसे अपने स्वयं
के लिए सहारा माँगना नहीं पड़ता है,
उसे परमात्मा स्वतः सहारा देता है।

किसी प्यासे को पानी पिलाने का,
किसी गिरे हुए मरीज को उठाने का,
भूले भटके को सही राह दिखाने का,
अवसर पर इंतज़ार न करें और का।

ऐसा करने से आप बहुत सारे
ऋणों से तो मुक्त हो जाओगे,
ईश्वर सभी पर नज़र रखता है,
उसकी कृपा से सुखी हो जाओगे।

दुनिया के भ्रमजाल में मुझे
दुनियादारी नहीं आती है,
झूठ को सही करने की मुझे
कलाकारी भी नही आती है।

कैसे कहूँ कि मुझमें कोई फ़रेब नहीं,
किसी से धोखाधड़ी करनी नहीं आती,
जिसमें सिर्फ और सिर्फ़ मेरा हित हो,
मुझे ऐसी समझदारी भी नहीं आती।

इसीलिए मुझे नादान कहा किसी ने,
क्योंकि मुझे होशियारी नही आती,
बेशक लोग न समझे मेरी वफादारी
पर मुझे गद्दारी बिलकुल नहीं आती।

हमारे जीवन की समस्याओं
की वजह सिर्फ ये दो शब्द हैं,
एक जल्दी है और एक देर है,
समय से हो कार्य, न संदेह है।

हम सपने बहुत जल्दी देखते हैं,
और कर्म बहुत देरी से करते हैं,
हम भरोसा बहुत जल्दी करते हैं,
और माफ करने में देर करते हैं।

हम गुस्सा बहुत जल्दी करते हैं,
पर माफी बहुत देर से माँगते हैं,
हम शुरुआत करने में देर करते हैं
और हार बहुत जल्दी मान जाते हैं।

हम रोने में तो बहुत जल्दी करते हैं,
आदित्य हँसने में बहुत देर करते हैं,
अतः आइये हम बदलें जल्दी, जल्दी
वरना, फिर कहेंगे, बहुत देर करते हैं।

कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments