December 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू के विभिन्न विभागों में पीएचडी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार आज से

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में रेगुलर पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का साक्षात्कार सोमवार से शुरू होगा।
अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रेट (रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा का प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। इसके साथ जेआरएफ, नेट, स्लेट से संबंधित मूल प्रमाण पत्र, यदि लागू हो, तो साक्षात्कार के दौरान प्रस्तुत करें तथा एक फोटोकॉपी भी ले आए।
अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं एक छाया प्रति के साथ अपने शोध प्रस्ताव की फोटोकॉपी दो प्रतियों में लेकर उपस्थित हों।
मिली जानकारी के अनुसार हिंदी विभाग में साक्षात्कार की तिथि 9-13 सितंबर तथा समाजशास्त्र विभाग में साक्षात्कार की तिथि 9-12 सितंबर रखी गई है। प्राचीन इतिहास, राजनीति विज्ञान, शिक्षा शास्त्र तथा वाणिज्य विभाग में साक्षात्कार की तिथि 9-11 सितंबर रखी गई है।
इसके साथ ही वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, प्राणीशास्त्र, मध्य कालीन और आधुनिक इतिहास, ललित कला और संगीत (दृश्य कला), संस्कृत, अंग्रेजी और आधुनिक यूरोपीय भाषाएँ तथा विधि संकाय में साक्षात्कार की तिथि 9-10 सितंबर रखी गई है।
बायोटेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, गणित और सांख्यिकी, भौतिक विज्ञान, ललित कला और संगीत (प्रदर्शन कला), भूगोल, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, उर्दू, अर्थशास्त्र, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, शारीरिक शिक्षा, कृषि अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी, आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन, कीट विज्ञान तथा कृषि विस्तार में साक्षात्कार की तिथि 9 सितंबर रखी गई है।
तय कार्यक्रम के अनुसार डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज, एनवायरनमेंटल साइंस तथा माइक्रोबायोलॉजी में साक्षात्कार की तिथि 10 सितंबर रखी गई है।
विभिन्न विभागों द्वारा साक्षात्कार तिथि एवं समय तथा अन्य महत्वपूर्ण सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है की सूचना के अनुसार अपना अनुक्रमांक देखकर सही समय व तिथि पर संबंधित विभागों में साक्षात्कार के लिए पहुंचे।