Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजहरीले जंतु के डसने से किशोर की मौत

जहरीले जंतु के डसने से किशोर की मौत

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिरसण्ड गांव में जहरीले जंतु के डसने से किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार शाम को जिगिरसण्ड (यादव बस्ती) निवासी 15 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र रामजी यादव घर में दीपक जला रहा था ।
उसी दरम्यान बगल में रखे उपले से निकल कर सर्प घर में घुस गया। अंधेरा होने की वजह से दिलीप का पैर सर्प पर पड़ और उसे डस लिया। युवक ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन उसे लेकर रतसर स्थित मिशन पर ले गये। जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो
गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments