
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) बारिश रुकने से बाढ़ का संकट कम होने लगा है । लेकिन जनपद के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अभी भी जलभराव की समस्या है। वहीं कटान से विस्थापित हुए परिवारों के सामने दो जून की रोटी का संकट भी बना हुआ है।इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर समाज सेवी संस्थाएं आगे बढ़कर पीड़ितों का दर्द बाँट रहीं हैं इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष व जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देशन पर सोसाइटी के सदस्यों ने प्रभावित इलाकों में शिविर लगाकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया और उन्हें राहत सामाग्री वितरित की इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन सरदार सरजीत सिंह व प्रबंध कार्यकारणी सदस्य पुट्टी लाल वाजपेयी एवं रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य अजय शर्मा,फहीम किदवई,कुंवर दिवाकर सिंह व जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने महसी व फखरपुर के प्रभावित गांव बौंडी, तारापुरवा ,गोलागंज, शुक्लपुरवा ,क़ायमपुर , टिकुरी,मुरौवा ,धनौली, धोबियनपुरवा,रमवापुर व गंगा पुरवा में बाढ़ राहत शिविर लगाकर लंच पैकेट वितरित किया।मौके पर मौजूद जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय भी बताए।साथ ही बुखार व अन्य स्वास्थ्य समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए कैंप से दवाएं व सलाह लेने के लिए कहा । इस दौरान बौंड़ी थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद व उनके सहकर्मी पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस