सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर नगर वैसे तो हमेशा से ही जाम की समस्या से जूझता रहा है। लेकिन सलेमपुर ओवर ब्रिज के पास से स्टेशन रोड की तरफ जाने वाली रोड के वन वे किए जाने से जाम की समस्या में कुछ हद तक कमी तो आई लेकिन बेतरतीब गाड़ियों के रोड पर खड़ी होने से सोहनाग रोड चौराहे पर हमेशा जाम लगा रह रहा है।
इस चौराहे के आगे पीछे ई रिक्शा और ऑटो आदि गाड़ियों का कब्जा आधे रोड तक हुआ रहता है। इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता और जनता जाम की समस्या झेलने को बिबस है। ई रिक्शा और ऑटो के बाद रोडवेज की बसे भी जाम के लिए कम जिम्मेदार नहीं है। ये भी आते है और यही गाड़ी खड़ी कर लोगो को बैठाने का काम करते है।
इस जाम के झाम से लोगो को यात्रा में असुविधा का सामना करना पड़ता है। वही आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं भी होती रहती है। यहां तक की आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु मरीजों को ले जाते एंबुलेंस भी इस जाम में घंटो फस जाते है। सासन की तरफ से भी अपने काम को अंजाम देते हुए सोहनाग मोड़ पर दो गार्डो को सुबह से तैनात कर दिया जाता है। जो कही न कही बैठ कर दिन काटते है और ड्यूटी समय खत्म होने के इंतजार में बैठे रहते है। कभी कभार जब जाम हद से ज्यादा हो जाता है तो ये लोग एक्शन के मुड़ में आकर कुछ काम कर लेते है और गाड़ियों को निकालते है जिसके बाद एक आध घंटे में जनता को जाम से निजात मिल ही जाती है।
More Stories
सिकंदरपुर में भू माफिया सक्रिय – विधायक
होटल मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भक्ति पथ में जाति वर्ग बाधक नहीं