Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेश69 हजार भर्ती में चयनित शिक्षकों ने पूर्व सांसद को ज्ञापन सौंपा,...

69 हजार भर्ती में चयनित शिक्षकों ने पूर्व सांसद को ज्ञापन सौंपा, संरक्षण की मांग

उच्च न्यायालय के आदेश के पालन के साथ प्रभावित शिक्षकों के हित की लगाई गुहार

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के बनरहा मोड़ पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व देवरिया के पूर्व सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी को 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित व उच्च न्यायालय के डबल बेंच के आदेश से प्रभावित होने वाले शिक्षकों ने, ज्ञापन सौंपा।
पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में न्यायालय के आदेश से प्रभावित होने वाले शिक्षकों ने लिखा है कि उक्त भर्ती में उच्च न्यायालय के डबल बेंच के आदेश के बाद एक ओर जहां आरक्षण की तकनीकी खामियों के कारण चयन से वंचित अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी ओर इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थी परेशानी में हैं। चूंकि इस मामले में आरक्षण की जटिल एवं तकनीकी प्रक्रिया के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, जिसमें किसी भी चयनित अभ्यर्थी का कोई दोष नहीं है। इस शिक्षक भर्ती में कई ऐसे चयनित शिक्षक है जिन्होंने अपनी पिछली नौकरी से त्यागपत्र देकर शिक्षक के रूप में 4 वर्ष से अधिक समय तक सेवा की है। शिक्षक अन्य नौकरियों के लिए अपनी ऊपरी आयु सीमा भी पार कर चुके हैं, जिसके कारण विपरीत निर्णय की स्थिति में चयनित शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। इस संवेदनशील मामले में आपके माध्यम से चयनित शिक्षक, सरकार तक यह बात पहुंचाना चाहते हैं कि ऐसी दशा में विधि विशेषज्ञ एवं कार्मिक विभाग की संयुक्त समिति के माध्यम से इस मामले में ऐसा समाधान निकाला जाना चाहिए कि आरक्षित वर्ग के साथ-साथ पूर्व में चयनित / कार्यरत सामान्य वर्ग के शिक्षकों का अहित न हो। न्यायालय के आदेश के अनुपालन के साथ-साथ पूर्व में चयनित / कार्यरत शिक्षकों के भविष्य को संरक्षित करने की गुहार लगाई गई है।

इस दौरान प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय, आशीष मिश्र, सुजीत तिवारी, ठाकुर अजय प्रताप सिंह, आदित्य शुक्ल, उत्कर्ष सिंह, रामानुज शुक्ल, प्रादित्य शुक्ला, गौरव पाण्डेय, राजेश राय, नीरज बर्नवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments