
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ में 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक चलने जाने वाले सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास
अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी सहित उपस्थित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा देखा और सुना गया।
इसी क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सहित यूनिसेफ के पदाधिकारियों द्वारा 40 आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी, अनुज, गरिमा पाण्डेय, छवि शर्मा, राज्य सलाहकार यूनीसेफ शशि उत्प्रीति, मण्डलीय सलाहकार यूनीसेफ कमलेश कुमार पाण्डेय सहित समस्त मुख्य सेविका तथा आगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
More Stories
प्रो. विनय सिंह होंगे के नए नियंता
डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
डीएम ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया निरीक्षण