Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवायु सेना के सार्जेंट की सड़क दुर्घटना में मौत

वायु सेना के सार्जेंट की सड़क दुर्घटना में मौत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के निवासी वायु सेना में तैनात जवान( सार्जेंट) चेतन किशोर की जैसलमेर राजस्थान के एयर फोर्स स्टेशन में बाइक और ट्रक की भिड़ंत में मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न शुक्रवार को सार्जेंट सुमित कुमार राय पुत्र ताराचंद राय उम्र 33वर्ष चेतन किशोर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एयर फोर्स स्टेशन से बाहर निकल रहे थेl तभी तेज रफ्तार से आ रही एयर फोर्स की ट्रक ने सुमित को जोरदार टक्कर मार दीl जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। घटना की जानकारी जब ग्रामवासियो को हुई तो पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। सुमित अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। तत्पश्चात अंतिम संस्कार हेतु उन्हें पैतृक गांव लाया गया।

रविवार को जब एयर फोर्स जवान का शव गांव आया तो परिवार सहित ग्राम व क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। गोरखपुर से आये एयर फोर्स के जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी देते हुए विदाई दी। कठौड़ा के घाघरा नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कठौड़ा घाट पहुँच कर अंतिम विदाई व भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments