Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedदीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एमएड प्रवेशः च्वाइस लॉक से छूटे तो नहीं...

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एमएड प्रवेशः च्वाइस लॉक से छूटे तो नहीं मिलेगा प्रवेश

गोरखपुर। (राष्ट्र की परम्परा) दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यायल परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए च्वाइस लॉक करने की प्रक्रिया गतिमान है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर विश्वविद्यालय परिसर समेत अन्य कॉलेजों की च्वाइस को लॉक कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी च्वाइस लॉक प्रक्रिया को पूरा नहीं करेंगे उन्हें प्रवेश प्रक्रिया से वंचित होना पड़ेगा। च्वाइस लॉक के लिए आखिरी मौका बृहस्पतिवार तक है।
बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एमएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने के साथ ही विवि परिसर समेत दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय और सीआरडीपीजी कॉलेज के लिए च्वाइस लॉक की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जो अभ्यर्थी एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके लिए च्वाइस लॉक करना अनिवार्य है। ऐसे करने से चुकने वाले अभ्यर्थियों को एमएड में प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा।

एमए सतत शिक्षा एवं प्रसार कार्य में प्रवेश 20 को
एमए सतत शिक्षा एवं प्रसार कार्य में सत्र 2021-22 में प्रवेश से छुटे अभ्यर्थियों का प्रवेश 20 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शिक्षाशास्त्र विभाग में होगा। वे अभ्यर्थी जो प्रवेश लेना चाहते हैं। समस्त प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित हों। यह जानकारी अधिष्ठाता प्रो शोभा गौड़ ने दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments