
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा नवाबगंज के मंगल दलों की बेहतरीन टीमों के मध्य खेल दिवस के अवसर पर जूनियर हाईस्कूल चौगड़वा में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल युवा कल्याण अधिकारी अजय गुप्ता द्वारा वॉलीबॉल मैच का आयोजन कराया गया जिसमें वालीबाल प्रतियोगिता में चौगड़वा,जमादार गांव, मिर्जा पुर तिलक, किशुन गांव, गोविंदा पुर पंडित, नवाबगंज,की टीमों ने प्रतिभाग लिया जिसमें गोविन्द पुर व नवाबगंज के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर मैच खेला गया जहां मैच मे लगातार तीन सेटों में 25/22 व25/24 व 25/23 से नवाबगंज की टीम विजय हुई और खेल आयोजक अनुज कुमार पाण्डेय ने विजेता टीम के खिलाड़ी कप्तान इसरार अहमद को वालीबाल व अन्य खिलाड़ी अकील अहमद अफरीदी,मसूद,आरसू सिद्दीकी, ,हसीब अहमद, आदि को अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण