
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पूर्व राज्यसभा सांसद कनकलता सिंह ने देवरिया जिले के बरहज में बाढ़ पीड़ित परिवारों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए इनके हरसम्भव मदद के लिए प्रदेश सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के लोग आये दिन बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों के लोगों के जन जीवन को अस्त व्यस्त होने से बचाने के लिए ठोस तथा स्थायी समाधान की आवश्यकता है।


