महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।परमहंस सिंह निजी आईटीआई अगयां में मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया द्वारा डीजी शक्ति मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु 28 छात्र-छात्राओं में टेबलेट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक सदर ने संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल ज्ञान से भारत विश्व गुरु बनेगा। सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए हमारे मुख्यमंत्री द्वारा यूपी में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लाभकारी सिद्ध होगा। आज के दौर में आधुनिकरण बहुत तेजी से हो रहा है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं।
इस दौरान राकेश अग्रहरि,वीरेंद्र लोहिया, अजय पटेल,संजीव शुक्ला,प्रबंधक रीना सिंह, संरक्षक अवधेश सिंह, प्रधानाचार्य सत्येंद्र चौधरी,विश्वनाथ चौधरी,राम समुझ चौधरी,वीरेंद्र चौधरी, विद्यासागर,शिवम पटेल,विपिन सिंह,प्रदीप चौधरी,ज्योति कन्नौजिया,शिवम जायसवाल,मधु सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
More Stories
विधानसभा का घेराव मद्देनजर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सहित दर्जनों नजरबंद
संत कबीर के विचार आज अत्यंत प्रासंगिक, समाज के उत्थान के लिए इनके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता: कुलपति
योग हमारे मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन के लिए विशेष महत्वपूर्ण- प्रो. अनुभूति दुबे