
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
जिलाधिकारी ने आबकारी, व्यापार, विद्युत ,परिवहन, जीएसटी एवं अलौह खनन वसूली में प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर सी, डी व ई ग्रेड वाली योजनाओं में अपेक्षित सुधार हेतु प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया। डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन,टैबलेट वितरण में अपेक्षित प्रदर्शन न होने पर नाराजगी व्यक्त की और जल्द से जल्द टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए धारा 24, धारा 116, धारा 34, धारा 67 सहित विभिन्न प्रकार के वादों में 01, 03 और 05 साल से अधिक पुराने लंबित वादों को नियमित सुनवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एसडीएम सहित सभी मजिस्ट्रेट लक्ष्य निर्धारित करते हुए समय सीमा से उपरांत लंबित वादों को शून्य करें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्या, एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम फरेंदा नवीन कुमार, एसडीएम निचलौल मुकेश कुमार सिंह, डीसी वाणिज्य कर आरपी चौरसिया, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!