सामाजिक कार्यकर्ता रवि भूषण द्विवेदी की शिकायत का हुआ निस्तारण
भाटपार रानी/ टीकम पार/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)प्राप्त सुचना के अनुसार , बहुत समय से जीर्ण शीर्ण हाल में पड़े छोटी गंडक नदी के चुनकी स्थित पुल पर सड़क की बड़ी ही खराब स्थिति थी। इस सड़क पर दुघर्टना की संभावना बनी हुई थीइस दयनीय सड़क से क्षेत्र के लोग आते जाते थे नेताओ समेत सभी सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत कर के थक से गये थे तब उक्त प्रकरण की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता रवि भूषण द्विवेदी के द्वारा जनहित में अपनी एक जन शिकायती पत्र लोकनिर्माण विभाग में दिया। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए सड़क के पुल का जर्जर हिस्सा का मरम्मत का कार्य विभाग द्वारा कराया गया है | उक्त से सम्बंधित जानकारी श्री द्विवेदी ने कराई।रविभूषण का अपने गांव के क्षेत्र में मातृभूमि से लगाव के कारण लगातार जनता की आवाज उठाते हैं |
क्षेत्र के विकास के लिए द्विवेदी द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित मुद्दों को उठाया जाता रहा है।और क्षेत्र की जनता उनके इस योगदान के लिए काफ़ी प्रसंशा भी करती रही है |
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष