November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सभी नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी नियमतः नियमित रूप से करें कोर्ट : जिला पदाधिकारी

सिवान/बिहार (राष्ट्र कि परम्परा ) मंगलवार को जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा आदेश के आलोक में अपर समाहर्ता सिवान की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार, सिवान में नीलाम पत्रवाद से संबंधित एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक इस बैठक में पंजी 09 और 10 के मिलान की समीक्षा की गई जिसमें आवश्यक प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराज़गी ब्यक्त करते हुए बैठक में मौजूद सभी नीलाम पत्र वाद पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि लंबित सभी नीलाम संबंधित वादों की समीक्षा कर संबंधित बकायेदारों को नोटिस करें साथ ही जिन बकायेदारों के द्वारा बैंक ऋण अथवा सरकारी राशि स–समय जमा नहीं किया जा रहा है,उन्हें चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी वारंट निर्गत करें एवं संबंधित थानों को भी निर्देश दें।जिससे की बकायेदारों की गिरफ्तारी एवं सरकारी लम्बित धनराशि की वसूली ससमय की जा सके। वहीं संबंधित अधियाची पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि वे अपने अपने कार्यालय से संबंधित नीलाम पत्रवाद पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करें और जिन जिन बकायेदारों द्वारा ससमय राशि जमा नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध नोटिस/वारंट/कुर्की जब्ती संबंधी आदेश निर्गत करने में अपेक्षित सहयोग सुनिश्चित करें। सभी नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी को नियमित रूप से कोर्ट करने का सख्त निर्देश दिया गया। वहीं पूर्व में दिए गए आदेश के आलोक में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जिला स्तरीय नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी कोर्ट करेंगे, जबकि सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को अंचलाधिकारी गण को नियमित रूप से कोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सीवान, अपर समाहर्ता आपदा सीवान, अनुमंडल पदाधिकारी सीवान, महाराजगंज, जिला पंचायत पदाधिकारी सीवान, प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र शाखा, उप समाहर्ता भूमि सुधार सीवान/महाराज गंज एवं अन्य सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं अधि याची पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।