Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedकृष्ण रूप में सजा मासूम

कृष्ण रूप में सजा मासूम

सोशल मीडिया पर हो रही विडियो वायरल

इन्दौर/मध्यप्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)
इंदौर में जन्माष्टमी पर बड़ों में ही नहीं बच्चों में भी जमकर उत्साह नजर आया। इस शुभ माता पिता अपने अपने बच्चों को कृष्ण स्वरूप में सजाकर श्रीकृष्ण मंदिर में लेकर पहुंचे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कई मासूम भगवान श्री कृष्ण तो कई राधारानी स्वरूप में सजे।
इंदौर के सुखदेव नगर एक्सटेंशन–2 निवासी पत्रकार अनुज–भावना आगार की 8 माह की सुपुत्री लाभांशी आगार भी कृष्ण स्वरूप में नजर आई। उल्लेखनीय है की सोशल मीडिया के इस दौर में बच्चों को भगवान कृष्ण और राधा के रूप के तैयार कर वीडियो बनाए जा रहे हैं। ये वीडियो जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। कहते हैं कि बच्चे भगवान का स्वरूप होते है। ऐसे में जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को बच्चों में साक्षात भगवान का स्वरूप देखने को मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments