मोतिहारी/बिहार (राष्ट्र की परम्परा)
पूर्वी चम्पारण जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के रुपनी चौंक स्थित एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल में बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छोटे- छोटे बच्चो में कृष्ण के बाल गोपाल रूप का जीवंत प्रदर्शन किया। एक तरह जहां बच्चों ने कार्ड बना कर जहां एक-दूसरे को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। दूसरी तरफ बच्चों ने राधा, कृष्ण, सुदामा, यशोदा बनकर इस उत्सव का आनंद उठाया। इस दौरान पूरे स्कूल का माहौल जन्माष्टमी के रंग में रंगा नजर आया। कृष्ण अपने बांसुरी के धुन पर इस मनमोहक रूप का आनंद उठाया।कृष्ण जन्माष्टमी को खास बनाने के स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन ई. संजय कुमार व प्रिंसिपल डॉ ज्योत्स्ना ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्कूल के चेयरमैन ई. संजय कुमार बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते कहा कि यह त्यौहार हिंदू धर्म की परंपरा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मौके पर मुख्य रूप से आईटी प्रबंधक संतोष राउत, अभय सिंह, अलोक वर्मा, चंदा कुमारी, रौशन कुमार, नवीन कुमार, विश्वनाथ शर्मा, मनाश साहु सहित बड़ी संख्या में बच्चें की उपस्थिति रही।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
नज़रें हैं बारिक
मास्टर स्ट्रोक – मैं ईमानदार हूं तो वोट देना, नहीं हूं तो मत देना!
राजनीतिक फायदों के लिए बढ़ती नाजायज़ हिरासतें