Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविहिप और बजरंग दल ने जन्माष्टमी आयोजनों में हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील...

विहिप और बजरंग दल ने जन्माष्टमी आयोजनों में हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील गानों पर नृत्य के खिलाफ सौंपा मांग पत्र

उतरौला /बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेश कश्यप के नेतृत्व में रविवार को संगठन के पदाधिकारियों ने स्थानीय थाना प्रभारी संजय दुबे को एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कुछ आयोजक टेंट लगवाकर हिंदू देवी-देवताओं की वेशभूषा में अश्लील गानों पर नृत्य करवाते हैं। यह न केवल देवी-देवताओं की पवित्रता का उपहास करता है, बल्कि हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुँचाता है। विहिप और बजरंग दल ने ऐसे आयोजनों पर तुरंत रोक लगाने और आयोजकों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सुरेश कश्यप ने कहा कि हिंदू जनमानस में इन घटनाओं को लेकर गहरा रोष व्याप्त है, और ऐसी गतिविधियाँ धर्म और आस्था के प्रति एक गंभीर अनादर का प्रतीक हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे आयोजकों को पहले से ही चेतावनी दी जाए ताकि वे इस तरह की अश्लील गतिविधियों से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि चेतावनी के बाद भी ये आयोजन जारी रहते हैं और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस मौके पर संगठन के कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें जिला कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार, नगर अध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता, नगर कार्य अध्यक्ष सनी गुप्ता, नगर मंत्री अमन गुप्ता, और नगर उपाध्यक्ष अनिल कुमार शामिल थे।
थाना प्रभारी संजय दुबे ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं के प्रति किसी भी तरह का अपमान और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले आयोजनों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments