विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति हेतु 10 नवम्बर तक कर सकते आवेदन - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति हेतु 10 नवम्बर तक कर सकते आवेदन

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय ज्ञानेन्द्र सिंह गहलौत ने अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय के पत्र के अनुक्रम में न्यायिक अधिष्ठान, आगरा में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक व निर्धारित अर्हता रखने वाले व्यक्तियों से न्यायालय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उक्त आवेदन पत्र कार्यालय जनपद न्यायाधीश, आगरा में 10 नवम्बर तक सभी आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि ऐसे आवेदनकर्ता जो कानून की डिग्री धारण नहीं करते हैं या उनके पास अनुभव नहीं है तथा जो किसी सरकारी सेवा में हैं वह इस हेतु अयोग्य होंगे। उन्होंने बताया है कि उक्त हेतु ऐसे व्यक्ति जो पूर्व में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट/विशेष मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर चुकें हैं तथा 70 वर्ष की आयु धारण न करते हों इसमें आवेदन कर सकतें हैं।