बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत एकल विद्यालयों की बहनों द्वारा शनिवार को बघौचघाट थाना परिसर में रक्षा बंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां बहनों ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही अन्य उपस्थित लोगो के कलाई में रेशम की डोरी बांधकर रक्षा करने का संकल्प लिया।
क्षेत्र अंतर्गत एकल विद्यालयों की बहनों ने थाना परिसर में रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया।जहां बहनों ने सुंदर थाली में राखी,धागा,मिठाई,तिलक लगाने के लिए सिदूर व भाई की आरती करने के लिए ज्योति रखकर उप निरीक्षक अंगद कुमार,रंजय कुमार,सुरेंद्र त्रिपाठी,सौरव सिंह,विकास विश्वकर्मा,हेड मुहर्रिर दयानंद उपाध्याय,कांस्टेबल मुंशी अजीत सिंह,अरविंद यादव,विनोद कुमार,भूपेंद्र कुमार शुक्ला,सुभाष यादव,अजय शर्मा,संजय सिंह,रुपेश यादव, मो साजिद,विवेक कुमार,दुर्गेश कुमार,अजीत चौधरी आदि पुलिस भाइयों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी और उनकी दीर्घायु के लिए प्रार्थना की।इसके बदले में उन लोगो ने उपहार भेट कर सुरक्षा का वचन दिया।कार्यक्रम के अंत में हेड मुहर्रिर दयानंद उपाध्याय ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव