Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबजाज पावर हाउस में बाढ़ का पानी घुसने से उतरौला नगर सहित...

बजाज पावर हाउस में बाढ़ का पानी घुसने से उतरौला नगर सहित सभी गांवों की आपूर्ति पिछले पांच दिनों से ठप

उतरौला(बलरामपुर) (राष्ट्र की परम्परा) उतरौला तहसील क्षेत्र के बजाज पावर हाउस (बिजली घर) इटई मैदा में बाढ़ का पानी घुसने से उतरौला नगर सहित सभी गांवों की आपूर्ति पिछले पांच दिनों से ठप हो गई है। जिसके चलते लाखों की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली ना होने से लोगों के घरों के टंकियों में पानी खत्म हो चुका है। टीवी, फ्रिज, पखां, एसी, कूलर, वाशिंग मशीन मिक्सर समेत सभी इलेक्ट्रिक उपकरण बेकार पड़े हैं। कई दिनों से लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। मोबाइल चार्ज होने के कारण लोगों का एक दूसरे से संपर्क कट गया है।
लगातार बढ़ रहे बाढ़ के जलस्तर से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों समेत उतरौला कस्बे के की मोहल्लों में तबाही मचा दी है। अब गांव समेत उतरौला कस्बे के लोगों की सांसत भी बढ़ गई है।
बुधवार रात से उतरौला मनकापुर मार्ग पर बाढ़ का पानी चल गया। धुसवा टैक्सी स्टैंड से मधपुर तिराहा के आगे तक मुख्य मार्ग पर लगभग दो फीट पानी बह रहा है। मोहल्ला आर्य नगर स्थित काशीराम कॉलोनी घोसियाना के घरों में चार फीट पानी भरा हुआ है। उतरौला नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित कर्बला के सामने सड़क पर लगभग एक फीट पानी बह रहा। उतरौला नगर से सटे ग्राम लालगंज, जुनेदपुर, सेखुइय्या कस्बा, हरनीडीह, चांद औलिया, मधपुर, चपरहिया,बकसरिया, गुरुदयाल डीह ,चीती,बनकटवाआदि
गांव एवं रास्ते पर पानी भरने से ग्रामीणों को सांसत झेलनी पड़ रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments