सलेमपुर उपजिला अधिकारी दिशा श्रीवास्तव व कोतवाल उमेश बाजपेई ने किया सम्मानित

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जिला भी स्वतंत्रता संग्राम में पीछे नहीं रहा था स्वतंत्रता संग्राम में जिले के कई लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था । जिसमें से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दंपत्ति श्री राम पाण्डेय उम्र 104 वर्ष और इनकी पत्नी प्रभावती पाण्डेय उम्र 103 वर्ष है ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दंपती दो वर्ष तक जेल की सलाखों में कैद रहे। वह अंग्रेज पुलिस के डराने व धमकाने से डरे नहीं, बल्कि साहस के साथ उनका सामना किया। श्री राम पाण्डेय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर वर्ष 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हुए थे। पुलिस उन्हें तलाश कर रही थी। सेनानी बांगरबारी गांव के रामदरश राव, सहला के रघुनाथ तिवारी, टैरिया के मुक्तिनाथ तिवारी, पुरैनी परसिया ज्वाला प्रसाद मिश्र, बनकटा के वसुधानंद पांडेय, केहुनिया के चुम्मन दुबे आदि उनके घर में छिपे थे। किसी मुखबिर ने अंग्रेज अफसर लार्ड वेलेंक्टन को छिपे होने की जानकारी दे दी।


पुलिस घर पहुंची तो पत्नी प्रभावती पांडेय ने घर में किसी के नहीं होने की बात कही। अफसर जबरदस्ती घर में घुस गए। श्रीराम पांडेय समेत सभी आंदोलनकारी पकड़े गए। पुलिस ने प्रभावती को भी गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन अंग्रेज जज के सामने नई नवेली दुल्हन प्रभावती कटघरे में पहुंची। जज ने अपने साथियों का नाम बताने व गलती मान कर माफी मांगने को कहा, लेकिन प्रभावती ने माफी नहीं मांगी। जिसके बाद जज ने पति श्रीराम पाण्डेय के साथ प्रभावती देवी को भी दो साल सश्रम कारावास की सजा सुनादी । गोरखपुर जेल में अलग-अलग बैरकों में उन्हें रखा गया था। वर्ष 1944 में दोनों को रिहा कर दिया गया। वर्ष 1946 में बिहार के पूर्णिया में भी श्रीराम पाण्डेय गिरफ्तार कर लिए गए थे। 15 अगस्त 1947 को देश के आजाद होने के दो दिन पूर्व 13 अगस्त 1947 को उन्हें रिहा किया गया था। आज 78 वा स्वतंत्रता दिवस पूरा देश बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ मना रहा है । सलेमपुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम पाण्डेय और इनकी पत्नी प्रभावती देवी को उपजिला अधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव ने इनके घर जाकर साल और फूल मालाओं से सम्मानित किया । तथा सलेमपुर कोतवाल उमेश पाजपेयी ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम पाण्डेय और इनकी पत्नी प्रभावती देवी को साल और फूलमालो से सम्मानित किया और आशीर्वाद लिया इस दौरान सलेमपुर कोतवाल उमेश बाजपेई ने कहा की ये बड़े सौभाग्य की बात है की ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।