
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गढ़िया रंगीन फतेहगंज पूर्वी मार्ग पर बुधवार की शाम 5 बजे सड़क हादसा हो गया। जिसमे बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर में, बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की भीड़ जुटता देख कार का ड्राइवर भाग गया। जानकारी के अनुसार सिमरा गौटिया के राम रतन अपनी पत्नी अर्चना के साथ शाम 5 बजे घरेलू सामान लेने गढ़िया रंगीन की बाजार आ रहे थे। तभी घसा कल्यानपुर गांव के पास सामने से तेजी से आ रही दिल्ली नंबर की एक कार के ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर कर घायल हो गए। वहीं कार खाई में घुसी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल लेकर कर दिया गया। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा जारी है।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट