बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
शहर कोतवाली क्षेत्र के महुआ मोड़ पर सोमवार को एक बदमाश ने एक युवक को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। चाकू गर्दन पर लगा है। घटना के बाद हमलावर भाग खड़ा हुआ। घायल युवक का नाम विकेंद्र पुत्र राजकुमार यादव उम्र 20 वर्ष है। जानकारी के अनुसार घायल विकेंद्र के साथ हमलावर युवक के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसबीच सोमवार की सुबह दोनों एक दुकान पर किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। फिर हमलावर युवक ने विकेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। उधर इस संबंध में शहर कोतवाली ने बताया कि घटना मेरे संज्ञान में हैं। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ठंड से बचाव के लिए नहीं है व्यवस्था
जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा
प्रयागराज महाकुंभ में अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन