बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
शहर कोतवाली क्षेत्र के महुआ मोड़ पर सोमवार को एक बदमाश ने एक युवक को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। चाकू गर्दन पर लगा है। घटना के बाद हमलावर भाग खड़ा हुआ। घायल युवक का नाम विकेंद्र पुत्र राजकुमार यादव उम्र 20 वर्ष है। जानकारी के अनुसार घायल विकेंद्र के साथ हमलावर युवक के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसबीच सोमवार की सुबह दोनों एक दुकान पर किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। फिर हमलावर युवक ने विकेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। उधर इस संबंध में शहर कोतवाली ने बताया कि घटना मेरे संज्ञान में हैं। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर