मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
चेंबूर के प्रसिद्ध समाज सेवक रमेश लोहाना के मार्गदर्शन में आशीष तालाब पर सिंधी समाज का प्रमुख पर्व झूलेलाल महोत्सव शुरू हो गया है। हर साल की भांति मनाए जाने वाले सिंधी समाज के श्री झूलेलाल देवता चालीहा उत्सव चेंबूर के आशीष तालाब परिसर में तारीख १६ जुलाई से शुरू हुआ है। यह चालीहा तारीख २४ अगस्त से अधिक ४१ वे दिवस २५ ऑगस्ट तक चलेगा।
बता दें कि झूलेलाल उत्सव हर साल १६ जुलाई से शुरू होता है। इसका मुख्य कारण है कि सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करते हैं जो कि हर साल १६ जुलाई को शुरू होता है। चेंबूर परिसर में सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। सिंधी समाज के लोग पिछले पचास साल से चालीहा पर्व निरंतर मनाते आ रहे हैं। जिसमें आशीष तालाब के तट पर भगवान झूलेलाल की मूर्ति और प्रतिमा स्थापित कर हर दिन शाम को बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहकर पूजा अर्चना और आरती करते हैं। इसमें अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भगवान झूलेलाल एवं वरुण देवता की प्रार्थना की जाती है। भक्तगण अपनी श्रद्धा से तालाब की मछलियों को खाद्य पदार्थ डालकर अपनी भावना प्रकट करते हैं। झूलेलाल महोत्सव के संयोजक चेंबूर के जाने माने समाजसेवक और व्यापारी रमेश लोहाना ने बताया कि पिछले ५० साल पहले से यह उत्सव हमारे चाचा ने शुरू किया था जो आज बड़े पैमाने पर बड़े ही भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। लोग इस उत्सव में पूरी श्रद्धा के साथ शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। बता दें कि उल्हासनगर के बाद मुम्बई के चेंबूर में झूलेलाल महोत्सव सिंधी समाज की ओर से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
More Stories
मरीजों और डॉक्टरों के बीच विश्वास को मजबूत करने का लिया संकल्प…
काँग्रेस विधायक अमीन पटेल के नाम के आड़ मे फल फुल गया अवैध निर्माण
आर्यमान के बांसुरी की मधुर आवाज लोगों के दिलो मे बस रहा