बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के समस्त कृषकों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्वरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजिड़्यू योजनान्तर्गत सुपर सीडर अनुदान संख्या-11 एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उधमी) अनुदान संख्या-11 एवं 83 में अनुदान हेतु ई-लाटरी के माध्यम से कृषक का चयन किया जाना है। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के द्वारा 09 अगस्त को विकास भवन सभागार में दोपहर 01 बजे से ई-लाटरी सम्पन्न कराई जायेगी।ई-लाटरी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसमें जहाँ यंत्रीकरण योजनान्तर्गत लक्ष्य की सीमा तक ही बुकिंग हुयी है उन समस्त कृषकों की बुकिंग कन्फर्म की जा चुकी है इसलिए उनके लिए ई-लाटरी की आवश्यकता नहीं है। ई-लाटरी में चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नं0 पर एसएमएस के माध्यम से चयन एवं विल अपलोड की अन्तिम तिथि की सूचना दी जायेगी। इसी प्रकार ई -लाटरी में प्रतीक्षा सूची में चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नंo पर एसएमएस के द्वारा प्रतीक्षा सूची क्रमांक की सूचना दी जायेगी। ई- लाटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरूप चयनित किये जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त लक्ष्य का 50 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जायेगी। लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में यन्त्र क्रय न करने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लाटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। ई- लाटरी में चयनित न होने वाले समस्त कृषकों को जमानत धनराशि वापस कर दी जायेगी। आवेदन के समय कृषक द्वारा जमा की गयी जमानत धनराशि को कृषक के विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत बैंक खाते में वापस किया जायेगा।
More Stories
बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम आयोजित
डीएम एवं एसपी ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण
जे एन सी यू मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन