
मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेजी गांव केअंतर्गत काली मंदिर के अंदर लगा घंटे को चोरों ने उड़ा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व दुर्गा माता के मंदिर से भी घंटे को चोरों ने चुरा लिया था, बहुत प्रयास के बाद भी घंटे का पता नहीं लगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेजी गांव के बगल गांव राम जानकी मार्ग पर स्थित मौना गढ़वा हनुमानगढी पर भी आए दिन मंदिर के अंदर से चोरों के हाथ साफ होते रहते हैं, लेकिन बरहज पुलिस में इन चोरों से पंगा नहीं लेना चाहती है जिसके कारण पियक्कड़ चोरों द्वारा आए दिन मंदिरों में चोरी का सिलसिला जारी है। समय रहते अगर पुलिस प्रशासन मईल और बरहज पुलिस ने चोरों पर पैनी नजर नहीं रखी तो मंदिरों में रखें बेस कीमती सामान चोरी होती रहेगी।
More Stories
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सुखपुरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजितछात्रों में पर्यावरण संरक्षण व भावनात्मक जुड़ाव का संदेश
एडीएम प्रशासन सहदेव कुमार मिश्र ने संभाला पदभार