July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जलापूर्ति पाइप फटने से बर्बाद हो रहा पेयजल, कट गई सड़क की पटरी

पिच सड़क भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना

घटिया पाइप लगाने का परिणाम भुगत रहे ग्रामीण

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत पगरा पड़री के राजस्व ग्राम बसंतपुर रामलगन से होकर गुजर रही पेयजल आपूर्ति की पाईप झरही नाला के समीप फट गई है। इससे निकलने वाली तेज धार पानी ने सड़क की पटरी को क्षतिग्रस्त करने के बाद, पिच सड़क को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है। यदि शीघ्र जलापूर्ति पाइप की मरम्मत नहीं की गई तो पिच सड़क भी धंस जाएगी।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत नौगांवा में स्थापित पानी की टंकी से उक्त राजस्व गांव व ग्राम पंचायत धुरिया कोट के करीब चार सौ घरों को जलापूर्ति के लिए पाइप बिछाई गई है, इस मेन लाइन पाइप का व्यास आठ इंच है। यह पाइप पगरा-पडरी सहित दर्जन भर गांवों को तहसील व ब्लाक मुख्यालय से जोड़ने वाले एक मात्र मुख्य सड़क के किनारे बिछाई गई है। काफी समय से लीकेज होने के चलते सोमवार को पाइप फट गया और तेज धारा के रुप में पानी बाहर आने लगा। इससे सड़क की पटरी बुरी तरह कट गई है और अब पक्की सड़क भी निशाने पर है।
प्रधान प्रतिनिधि अशोक गोंड, ग्रामीण भारतेंदु ठाकुर , अनी देवल, कामोद सिंह, नगनारायण सिंह , सुंदर गुप्ता, जनार्दन बरनवाल, रामनरेश पांडेय, राहुल चौहान ने आरोप लगाया कि जब जलापूर्ति पाइप बिछाई जा रही थी तभी उसके घटिया होने पर ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन तत्कालीन विभागीय अधिकारियों ने विरोध को नजरंदाज करते हुए ठेकेदार को पेमेंट कर दिया। दो दिन से पाइप फटी होने के बावजूद जिम्मेदार इसकी सुधि नहीं ले रहे। इससे सड़क तो टूटेगी ही ग्रामीणों को पेयजल की भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने इसे तत्काल ठीक कराए जाने की मांग की है।