कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l अधिशासी अभियन्ता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, कुशीनगर ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारी मोहम्मद जफर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सह सचिव के द्वारा सभी विभागों द्वारा दी गयी आख्या पर चर्चा किया गया। इस दौरान एन०एच०ए०आई० के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्य समस्त कार्यवाही कर ली गयी है जिसपर अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि कुछ स्थानों पर जहां पब्लिक द्वारा साईन बोर्ड उखाड़ लिये जाते हैं/ तोड़ दिये जाते हैं, वहां साईन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवा दें। जहां पर उक्त क्रियायें की जाती हैं, वहां पर पुलिस विभाग पेट्रोलिंग तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही करें। पी०डब्लू०डी०, एन०एच०, एन०एच०ए०आई०, ए०आर०टी०ओ० एंव पुलिस विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट्स का किये गये संयुक्त निरीक्षण से पी०पी०टी० के माध्यम से अवगत कराया गया जिसपर उनके पी०डब्लू०डी० को निर्देशित किया कि बाणीपुर पुल, पेट्रोल पम्प के पास साईन बोर्ड तत्काल लगवायें एवं सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही करें। वहीं एन०एच०, पी०डब्लू०डी० के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बौलिया, मठिया माफी आदि ब्लैक स्पॉट्स स्थानों पर 15 अगस्त के पहले सर्वे कराते हुए सुरक्षा सम्बन्धित नियमों का पालन करें। शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 284 विद्यालयों में विद्यालय यान सुरक्षा समिति का गठन कर लिया गया है, जिसपर उन्होंने ए०आर०टी०ओ० को निर्देशित किया कि वे स्वयं स्कूलों में जाकर सुरक्षा सम्बन्धित फिटनेस और स्कूल बसों का सत्यापन करें एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय अपने वाहन चालकों को सावधान करें। बच्चों को उतारते एवं चढाते समय विशेष ध्यान दें। जो अभिभावक अपने बच्चों को छोड़ने स्कूल आते हैं, उनके वाहन का व्यौरा स्कूल में अवश्य हो। यातायात पुलिस विभाग से टी०आई० ने अवगत कराया कि पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घनओं की संख्या घटी है, परन्तु मृतकों की संख्या बढी है जिसपर महोदय ने निर्देशित किया कि बाईक चालकों पर चालान बढाई जाये, ट्रिपल लोडिंग के उपर चालान करते हुए सख्त कार्यवाही की जाय। अन्त में स्वास्थ्य विभाग से प्रतिभाग कर रहे डिप्टी सी०एम०ओ० को निर्देशित किया कि गुड सेमेरिटन की सूचना अगले मीटिंग में प्रस्तुत करें।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता मुकेश कुमार वर्मा, ए.आर.टी.ओ. मोहम्मद अजीम, चिकित्सा विभाग से डॉ आर. डी. कुशवाहा, शिक्षा विभाग से विजय कुमार राय, सत्येन्द्र कुमार मौर्य, स्कूल से अरूण कुमार, पिन्टू सिंह, श्री रविप्रकाश सिंह आदि, पुलिस विभाग से सत्य सन्याल शर्मा, एन०एच० पी०डब्लू०डी० से अवधेश गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सी०एम०ओ० डॉ० आर०डी० कुशवाहा आदि सदस्यों ने भाग लिया
More Stories
मकर संक्रांति पर मगहर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित
गौरक्षा सम्मेलन में हिन्दू महासभा ने गौ हत्यारों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग किया