July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सविल सर्विसेज का खेलों में जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स 09 अगस्त को

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि निदेशक खेल-उप मुख्य कल्याण अधिकारी खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद संतकबीरनगर में स्थापित उप्र राज्य सरकार के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विभिन्न खेलों का सिविल सर्विसेज का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम, संत कबीर नगर में निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिण्टन, टेबुल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एंड बेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, क्रिकेट, हाकी खेलों हेतु जिला स्तरीय ट्रायल्स की तिथि दिनांक -09 अगस्त 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से निर्धारित की गयी है।
उप क्रीड़ाधिकारी ने बताया की उक्त चयन/ट्रायल्स में आटोनॉमस बाडी जैसे परिषद्, बोर्ड, नगर निगम, पंचायत, पुलिस विभाग के कर्मचारी (अध्यापक, सहायक अध्यापक आदि) भाग नही लेगें। पूर्ण रुप से सरकारी कर्मचारी ही भाग ले सकते हैं। इच्छुक पूर्ण सरकारी अधिकारी/कर्मचारी अपने विभाग से अनुमति प्राप्त कर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर चयन/ट्रायल्स में भाग ले सकते है।