
खजनी, गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज कैंप लगाकर कुल 13 लोगों की नसबंदी की गई। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश की तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए कुल 12 महिलाओं और एक पुरुष ने नसबंदी कराई।
इस दौरान कोटियां बैजनाथपुर गांव की रम्भा देवी झरकटहां की बबुनी साहनी कुंईंकोल की मीना सिरूआपार की सरिता यादव नैपुरा की ज्योति बढ़नी की दुर्गावती सहसीं गांव की चमेली देवी भिटहां कुंवर की अर्चना महमूदपुर की रेशमा और राजीव चौहान नटिनी की सोनी सेमरा की नीतू शर्मा हरनहीं महुरांव की रंजू की सफलता पूर्वक नसबंदी की गई।
सभी लाभार्थियों को 4 घंटे तक पीएचसी में मेडिकल आब्जर्वेशन में रोका गया फिर उन्हें दवाएं देकर एंबुलेंस से घर भेज दिया गया।
पीएचसी के एमओआईसी डाॅक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि नसबंदी कैंप का आयोजन सफल रहा। आशाओं ने गांवों में लोगों को नसबंदी के लिए जागरूक किया था।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’