
रेलवे, भूमि अध्याप्ति के कार्मिक व क्षेत्रीय लेखपाल रहे मौजूद
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत सरकार द्वारा बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन प्रस्तावित है जो खलीलाबाद से चलकर जनपद श्रावस्ती मुख्यालय भिनगा तक जाएगी। बहराइच-खलीलाबाद रेलवे लाइन के अन्तर्गत जनपद बहराइच के 7 ग्रामों की भूमि प्रस्तावित है। तहसील बहराइच के ग्राम हटवा रायब, इटौझा, रेवली, चुरैला, अशोका, नगरौर एवं अमीनपुर नगरौर की भूमि रेलवे लाइन व स्टेशन निर्माण हेतु ली जा रही है।
बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन हेतु रेलवे विभाग द्वारा प्रस्तुत किये गये भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव की संयुक्त स्थलीय जाँच नगर मजिस्ट्रेट बहराइच शालिनी प्रभाकर की उपस्थिति में प्रारम्भ की गई। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय जाँच का कार्य प्रारम्भ कराया गया। स्थलीय जाँच में रेलवे विभाग, भूमि अध्याप्ति विभाग व राजस्व विभाग के कर्मी मौके पर उपस्थित रहे। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि रेलवे द्वारा रेल लाइन के निर्माण हेतु 40 मीटर की चौड़ाई में भूमि ली जा रही है तथा अर्जन क्षेत्र में प्रभावित होने वाली परिसम्पत्तियों का भी परीक्षण कराया जा रहा है। जाँच में जो भी परिसम्पत्तियाँ पायी जायेंगी उनका भी नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस