
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर के बाजार में साप्ताहिक बंदी का असर नहीं दिखा बृहस्पतिवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें पूर्व की भांति ही खोलीं जिला प्रशासन के द्वारा साप्ताहिक बंदी का दिन बृहस्पतिवार नियत किया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद भी व्यापारियों के द्वारा साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानों को बंद नहीं रखा गया। बाजार दुकानों पर कार्य करने वाले श्रमिकों का अवकाश नहीं मिल पा रहा है दुकानदारों के द्वारा सुबह से ही दुकानें अन्य दिनों की तरह की खोली गई। बाजार में खाने पीने की दुकानें, रेडीमेड कपड़ों की दुकान, जनरल स्टोर, जुता चप्पल, मोबाइल सहित अन्य प्रतिष्ठान अन्य दिनों की तरह ही खुले रहे।श्रम विभाग के सक्षम अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा फोन नही उठाया गया।

साप्ताहिक बंदी के बाद भी खुली दिलाने और लोग कर रहे खरीदारी ।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न