July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुर्ला में बरसात के पानी की निकासी के लिए विधायक मंगेश कुडालकर ने किया निरीक्षण

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
मुंबई में रविवार की आधी रात से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कुर्ला में रेलवे लाइन और निचले इलाके जलमग्न हो गए, जिससे लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। इसके अलावा कई जगहों पर घरों और दुकानों में पानी घुस गया। अनेक जगह ट्रैफिक जाम भी हुआ। इस दौरान अनेक जगहों पर जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये और लोगों की मदद में जुट गए। इसी तरह
शिवसेना(शिंदे गुट) विधायक मंगेश कुडालकर ने कुर्ला नेहरू नगर के निचले इलाके में बारिश के पानी से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। कुडालकर ने स्थानीय नागरिकों और मनपा के अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त अमित सैनी के साथ नेहरू नगर चूनाभट्टी में पानी जमा होने वाले विभिन्न स्थानों पर पानी निकालने वाले पंपों और वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से इस बारे में भी बातचीत की कि चूनाभट्टी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बारिश के पानी से जलमग्न हुई रेलवे लाइन को कैसे साफ किया जाए। मंगेश कुडालकर ने मनपा के अधिकारियों को जलभराव वाले स्थानों पर उचित उपाय करने का भी आदेश दिया।