March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुर्ला ( प.)मे गटर नालों पर अवैध अतिक्रमण द्वारा कब्जा,प्रभाग -168 अंतर्गत एलबीएस मार्ग पर जलभराव की स्थिती बरकरार

एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर भ्रष्टाचार मे लिप्त

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 168 अंतर्गत एलबीएस मार्ग पर बारिश में जलभराव की समस्या कुर्ला के लिए नासूर बन गई है। ड्रेनेज सिस्टम होने के बावजूद पानी की निकासी के लिए पंपिंग सेट की की जरूरत पड़ रही है। ड्रेनेज सिस्टम के फेल होने का सबसे बड़ा कारण गटर नालों पर अवैध कब्जे कर अतिक्रमण कर लिया गया हैं। इसके बाद भी सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर सहा. अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व मनोज हुलगे शासकीय भुखंड व गटर नालों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई नहीं कर रहे है। जो की 8 जूलाई को मानसून की हैवी बारिश के बाद से कुर्ला के आम लोग लगातार जलभराव से होने वाले नुकसान और असुविधा से जूझ रहे हैं।

जलभराव का सबसे बड़ा कारण एलबीएस मार्ग का अवैध अतिक्रमण है। कुर्ला एलबीएस मार्ग पर सबसे अधिक जलभराव होता है। यह हालत तब हैं जब पंपिंग सेट भी मौजूद है। पिछले तीन साल के दौरान एलबीएस मार्ग का स्वरूप काफी बदला है। जहां कभी गटर नाला था, वहां आज गेस्ट हाऊस बन गयी है जिससे कई जगह तो नालों की सफाई ही नहीं हो पाती है। इसलीए कुर्ला एलबीएस मार्ग जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में सुन्नी मुस्लिम कब्रस्तान के बगल मे भूमाफिया हनिफ अजमेरी व सर्वेश्वर मंदिर के पिछे नरिमन हाऊस के गटर नालों पर भूमाफिया रहमान द्वारा कब्जों की भरमार है। ऐसी ही एलबीएस मार्ग का तक्यावार्ड ,न्यूमिल रोड सीएसटी रोड पर बने अवैध अतिक्रमण मुसीबत बने हुए है।

कुर्ला एल विभाग मनपा 168 का क्षेत्र गटर नाला पर बने अवैध अतिक्रमण से छोटे बडे नाले और गटर दब गए हैं। जिससे बरसाती पानी लोगों के लिए मुसीबत बन जायेगी ।
एलबीएस मार्ग पर बने औद्योगिक गाले व गेस्ट हाऊस अवैध अतिक्रमण से जलभराव के साथ आसपास बसे लोगों के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है।

उक्त क्षेत्र के गटर नालों से अतिक्रमण हटाना बहुत जरूरी है। इसलीए संबंधित परिरक्षण विभाग को गटर नालों पर बने अवैध अतिक्रमण हटाना चाहिए। इसके लिए संयुक्त कार्रवाई की जरूरत है।
जिसकी शिकायत स्थानिक समाजसेवी अपने पत्र के माध्यम से मनपा प्रशासन को अवगत कराते आ रहे है मगर कारवाई होने के बजाय एलबीएस मार्ग के शासकीय भूखंडो पर गटर नाले की जगह को कब्जा कर अवैध अतिक्रमण तेजी के साथ फल फुल रहा है जिससे बरसात मे अप्रिय घटना घटित होने की प्रबल संभावना से इनकार नही किया जा सकता है।