February 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारी बारिश में घाटकोपर में शेड ढहा, कोई हताहत नहीं

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l रविवार की आधी रात से मुंबई और उपनगरों में मूसलाधार बारिश शुरू हुई। जो सोमवार की शाम तक चलती रही।कई निचले इलाकों में पानी भर गया और कुछ इलाकों में काफी नुकसान भी हुआ। सोमवार की सुबह साकीनाका मेट्रो स्टेशन के नीचे काफी पानी भरा था । इस दौरान वाहन चालकों राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।जबकि घाटकोपर पश्चिम में जय भवानी विकास मंडल का शेड ढह गया और वहां खड़े कुछ दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और शेड में रखे सजावटी सामान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटकोपर पश्चिम के जय भवानी विकास मंडल शिवराज दयासागर भीमनगर के मैदान में शेड ढह गया इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वहां खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अभिषेक सावंत ने बताया कि यहां के नागरिक दिन के समय में इस शेड में आश्रय लेते हैं। सौभाग्य की बात यह है कि रात में शेड गिरने का हादसा हुआ यदि दिन में शेड गिरने की घटना होती तो जानमाल के नुकसान से बचा नहीं जा सकता। एडवोकेट अभिषेक सावंत ने यह भी बताया कि अभी भी घाटकोपर में अनेक जगहों पर खतरनाक तरीके से शेड लगे हुए हैं। जिनके गिरने का खतरा बना हुआ है।