Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकांग्रेसियों ने किया एकौना दलित बस्ती में सहभोज का आयोजन

कांग्रेसियों ने किया एकौना दलित बस्ती में सहभोज का आयोजन

बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर तीन दिनों से चल रहे कार्यक्रम का हुआ समापन

सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री आजादी के नायक बाबू जगजीवन राम के पुण्यतिथि पर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन सलेमपुर क्षेत्र के ग्राम एकौना दलित बस्ती में सहभोज के आयोजन के साथ हुआ। इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि बाबू जगजीवन राम हमेशा छुआछूत व आडम्बर के घोर विरोधी रहे। आजादी की लड़ाई से लेकर समाज के उपेक्षित वर्ग को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनके किए गए कार्यों के कारण आज दलित व पिछड़ा वर्ग सम्मान का जीवन व्यतीत कर रहा है। जिला उपाध्यक्ष सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकता मजबूत होता है।समाज मे फैले कुरीतियों का नाश होता है।कांग्रेस सदैव दलित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है। कार्यक्रम में दलित व सर्वसमाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय,दीनदयाल यादव,गोविंद मिश्र,प्रेमलाल भारती,मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,सत्यम पाण्डेय,परमानन्द प्रसाद,डॉ रमेश कुशवाहा, रामबड़ाई प्रसाद,डब्लू भारती, रामप्रताप प्रसाद,जितेंद्र कुमार, बिकाऊ प्रसाद,दुर्गेश कुमार, रामप्रीत, राहुल,विनय कुमार, अरुण कुमार, रोहित प्रसाद,रामदवन प्रसाद,आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments