बेटा बेटी एक समान
बेटी होने पर हो अभिमान
अगर बेटी ना जन्मी तो
वंशावली रुक जाएगी
जन्म दात्री ही ना होगी तो
सृष्टि कैसे चल पाएगी
बेटी हमारा गौरव है
अभिमान है स्वाभिमान है
बेटियों से ही हरा भरा
यह सारा संसार है
आदिकाल से बेटियों ने
अपना अस्तित्व बचाया है
अगर बेटियां ना रही तो
क्या विश्व रह पाएगा
बिना बेटियों के यह जगत
शून्य ही रह जाएगा
लेखक – सीमा त्रिपाठी
More Stories
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार गोवंश समेत दो तस्कर गिरफ्तार
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव मंदिर की नीव रखी गई
दीक्षोत्सव-25: भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न