
मुंबई(राष्ट्र की परंम्परा)
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को सिर्फ तीन महीने बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से अग्रिम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी पृष्ठभूमि में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में चुनावी रणनीति बनाई जा रही है। इसके लिए राकांपा महाराष्ट्र प्रदेश सहकार सेल के अध्यक्ष रामदास मोरे के नेतृत्व में शनिवार को शिष्टमंडल के साथ समीक्षा बैठक राकांपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने की। इस दौरान तटकरे ने सहकार विभाग के बारे में जानकारी हासिल की। बैठक में राकांपा सहकार सेल के अध्यक्ष रामदास मोरे ने तटकरे को कामकाज का अहवाल पेश किया। बैठक में प्रमुख रूप से राकांपा के प्रदेश महासचिव शिवाजीराव गर्जे ,चाकणकर व अन्य उपस्थित थे। राष्ट्रवादी सहकार सेल के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रामदास मोरे के नेतृत्व में शामिल हुए प्रतिनिधिमंडल में सहकार सेल के कार्याध्यक्ष दीपक शिंदे साहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बताया जाता है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी विभागों के प्रदेश अध्यक्षों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर आगामी चुनाव की पृष्ठभूमि में यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी।
More Stories
रमजान के पावन पर्व पर मुफ्त में राशन किट का वितरण किया गया
आदिवासी पारधी समाज की समस्याओं को लेकर शिष्टमंडल ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात
अबू आज़मी का सदन से निलंबन सिर्फ़ काफ़ी नहीं -वसीम ख़ान