Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedक्राइमपुलिस का खौफ खत्म: सरे बाजार युवक पर कातिलाना हमला

पुलिस का खौफ खत्म: सरे बाजार युवक पर कातिलाना हमला

हालत गम्भीर, लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l नानपारा कोतवाली नानपारा के राकेश टाकीज के पास देर शाम एक युवक शेखू पुत्र अब्बू निवासी बावर्ची टोला थाना कोतवाली नानपारा पर धारदार औजार से दबंगों ने हमला कर दिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। युवक के गले और सर पर गंभीर चोटें आई है। मौके पर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए।मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। जहाँ चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वहाँ के चिकित्सकों ने बेहत इलाज हेतु लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को अंजाम देने वाले युवक मौके से फरार हो गए।घटना के पीछे लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। घटना स्थल पर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ जांच करने पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments